By: Anurag Mishra
एनईपी से गुणवत्ता में बदलाव आएगा। कुरीकलम में फ्लैक्सिबिलिटी के माध्यम से छात्रों के लिए मौके के साथ-साथ नए आयाम बढेंगे। एनईपी गेम चेंजर है। यह लोगों के पास करियर के विकल्प बढ़ाएगा। इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार लोग तैयार होंगे। ऐसे में उद्योगों के लिहाज से लोग तैयार हो सकेंगे। विश्व में भारत में सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है जो शिक्षा ग्रहण करने में आगे हैं।