By: Shariqul Hoda
Zomato CEO Deepinder Goyals Wife Grecia Munoz Delhi Darshan: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने हाल ही में मैक्सिकन एंटरप्रेन्योर और पूर्व मॉडल ग्रेसिया मुनोज से शादी की है. मुनोज आजकल अपने स्टार्टअप कंपनी के लिए काम कर रही हैं जो लग्जरी कंज्यूम प्रोडक्ट्स में डील करती है. गौरतलब है कि ये दीपिंदर के दूसरी शादी है. इससे पहले वो कंचन जोशी के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे. दूसरी वाइफ ग्रेसिया मुनोज को ट्रैवलिंग का काफी शौक है उन्होंने हाल ही दिल्ली टूर की कुछ फोटोज शेयर किया है. आइए एक नजर डालते हैं.