By: Atul Yadav
पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 1623399 इकाई हो गई जो नवंबर 2022 में 1236282 इकाइयों की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह तिपहिया वाहनों की डिस्पैच भी पिछले महीने बढ़कर 59738 इकाई हो गई जो पिछले नवंबर में 45664 इकाइयों से 31 प्रतिशत अधिक है। आइये नवंबर सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।